भ्रष्टाचार पर भाजपा का ‘भूपेश’ को पत्र : सौम्या चौरसिया पर चुप्पी तोड़े भूपेश

By : hashtagu, Last Updated : April 21, 2024 | 5:38 pm

  • भूपेश बघेल जी बताएं क्या सौम्या चौरसिया आपके लिए वसूली करती थी?-भाजपा ने दागे सवाल

  • रायपुर। भाजपा महामंत्री भरत वर्मा (BJP General Secretary Bharat Verma), राम जी भारती व भाजपा नेता सियाराम साहू ने भूपेश बघेल को पत्र (Letter to Bhupesh Baghel) लिखा है। पत्र में पूछा गया है कि सौम्या चौरसिया पर भूपेश बघेल मौन क्यो है?बार बार सौम्या चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है वह आपकी उपसचिव रही है ऐसे में कैसे संभव है आप इस भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है ।

    पत्र में कहा गया है मान्यवर महोदय, सादर अभिवादन

    जैसा कि आपको विदित है, आपके शासनकाल में आपकी उप सचिव रही सौम्या चैरसिया पिछले 16 माह से गिरफ्तार है और माननीय न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका 16 अप्रैल, 2024 को एक बार फिर खारिज कर दी है। आपके मुख्यमंत्री रहते सौम्या चैरसिया आपकी उप सचिव थी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार की गई है, ऐसे में अब आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनता के इस मुद्दे को लेकर उठ रहे सवालों को जवाब दें।

    आपके मुख्यमंत्रित्व काल में आपकी उप सचिव सौम्या चैरसिया क्या आपके कहने पर वसूली करती थी? यह कैसे माना जाए कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में आपकी संलिप्तता नहीं है?

    02 दिसंबर, 2022 को जब सौम्या चैरसिया की गिरफ्तारी हुई थी, तब आपने जोर-शोर से कहा था कि यह गिरफ्तारी गलत है, जबरन गिरफ्तारी की गई है और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। अब जबकि पिछले 16 माह से सौम्या चैरसिया को जमानत तक नहीं मिल रही है, तब प्रदेश को आप बताएँ कि भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले की आपने पैरवी क्यों की? अपनी उपसचिव सौम्या चैरसिया के मामले में आप अपना मौन तोड़े।

    • ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब प्रदेश की जनता आपसे चाहती है। मुझे विश्वास है कि आप मेरे पत्र को अन्यथा नहीं लेकर प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन सवालों के जवाब देंगे।

    Bjp Presss Vigapati

    यह भी पढ़ें :प्रियंका गांधी पर रंजना साहू ने दागे सवाल : दलित और पिछड़े वर्ग से आपके खानदान को नफरत क्यों?

    यह भी पढ़ें : अशोका बिरयानी के 2 कर्मियों के मौत का प्रकरण : 4 लोगों पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज