BJP का नया चुनावी फंडा : किसानों से ‘भराएंगे’ थैंक्यू मोदी जी! बृजमोहन ने कई मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
By : madhukar dubey, Last Updated : August 11, 2023 | 4:52 pm
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा- पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने 75 हजार करोड़ दिए हैं। प्रदेश ने सिर्फ 20 हजार करोड़ ही दिए हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार हमेशा असत्य कथन करके किसानों को गुमराह करने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं के दिखाने के दांत और खाने के दांत अलग रहते हैं। कम से कम उनके मुंह से दो शब्द फूटने थे कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद ही दे देते, लेकिन ऐसा नहीं इसलिए किसान मोर्चा की अगुवाई में पूरे छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर किसानों से धन्यवाद पत्र भरवा जाएंगे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।
भूपेश बघेल ने कहा था, जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तब हमारा चावल नहीं खरीदा
गुरुवार को चावल खरीदी मामले में भूपेश बघेल ने कहा, जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तब हमारा चावल नहीं खरीदा। खबर है कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। केन्द्र ने राज्य को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भेजा है। जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले 23 लाख मीट्रिक टन खरीदे फिर 26 लाख किए और बाद में 33 लाख मीट्रिक टन किया गया। CM ने कहा कि आज पूरी दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय हालात के दबाव के चलते ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘लड़की कैसी पटायें’ पर टिप्स मांगने पर शाहरुख ने दिया ऐसा जवाब, लड़कियां हो गई फिदा