BJP का पोस्टर वार! लिखा, छत्तीसगढ़ में ‘कांग्रेस’ की वादाखिलाफी!
By : hashtagu, Last Updated : September 5, 2023 | 6:24 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावार हो गई हैं। ऐसे में चाहे सार्वजनिक मंच हो या सोशल मिडिया। इन दोनों मोर्चो पर पोस्टर वार और विडियाे के जरिए बीजेपी-कांग्रेस तंज कसने में लगी हैं। आज बीजेपी ने अपने एक पोस्टर वार करते हुए ट्विटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वादाखिलाफी (Congress’s promise)। इसके बीजेपी ने सारे वादों को लिखकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
- लिखा, शराबबंदी, भूमि का 4 गुना मुआवजा, संपत्ति कर आधा और सतनामी समाज को आरक्षण… कांग्रेस के ये सारे वादे निकले चुनावी जुमला, सत्ता में आकर भूपेश बघेल सरकार ने सिर्फ घोटाला किया।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वादाखिलाफी!
शराबबंदी, भूमि का 4 गुना मुआवजा, संपत्ति कर आधा और सतनामी समाज को आरक्षण… कांग्रेस के ये सारे वादे निकले चुनावी जुमला, सत्ता में आकर भूपेश बघेल सरकार ने सिर्फ घोटाला किया। pic.twitter.com/BuE06Pr0Yo
— BJP (@BJP4India) September 5, 2023
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय इंटेलिजेंट उद्योग मेले के दौरान 84 मुख्य परियोजनाओं पर हस्ताक्षर




