BJP की दूसरी सूची 14 सितंबर तक, PM मोदी ने ‘चुनाव समिति’ की आज रात बुलाई बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP in Chhattisgarh Assembly Elections) ने अपनी पहली सूची 17 अगस्त को जारी किया था। इसमें 21............

  • Written By:
  • Updated On - September 12, 2023 / 12:13 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP in Chhattisgarh Assembly Elections) ने अपनी पहली सूची 17 अगस्त को जारी किया था। इसमें 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी। चर्चा है कि रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 14 सितंबर को है। इसी दिन दूसरी सूची (BJP’s Second list 14 September) आने की संभावना है, क्योंकि पीएम मोदी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 सितंबर, मंगलवार को रात 10 बजे दिल्ली में बुलवा ली है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 30 सीटों पर चर्चा होगी।

इनमें से आधी सीटों पर मुहर लग सकती है। पीएम मोदी 15 दिन में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। सबसे पहले वे 14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे। यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लाेकार्पण करेंगे। इसके बाद रायगढ़ में ही जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दूसरी बार 28 सितंबर को बिलासपुर आएंगे। यहां वे भाजपा की दोनों परिवर्तन यात्राओं के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की सभा के साथ ही परिवर्तन यात्रा का समापन हो जाएगा।

  • रायपुर से नेताओं को दिल्ली बुलाने के लिए चार्टर्ड प्लेन यहां भेजे गए हैं। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह मां दंतेश्वरी मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने दंतेवाड़ा जा रहे हैं। इसके बाद वे दोपहर में पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ दिल्ली जाएंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, नारायण चंदेल, पवन साय सहित विजय शर्मा और ओपी चौधरी वहीं से मंगलवार को दिल्ली चले जाएंगे।

इस दौरान परिवर्तन यात्रा की कमान अरुण साव की जगह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हाथों में होगी। केशकाल के बारे में यह जानकारी आई है कि यहां से पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम का टिकट पक्का हो गया है।

दूसरी सूची में इन सीटों के उम्मीदवार शामिल

कोंटा, चित्रकोट, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, रायपुर ग्रामीण, जैजेपुर, पत्थलगांव, अंबिकापुर, पाली तानाखार, सीतापुर, सामरी, लोरमी, लैलूंगा, बसना, साजा, बिलाईगढ़, पामगढ़, सारंगढ़ और सक्ती पर मंथन होना है। सूत्रों की मानें तो इसमें से 10-12 सीटें ही अभी जारी की जा सकती है। रायपुर ग्रामीण, दुर्ग ग्रामीण, लोरमी और संजादी बालोद जैसी सीटों को अभी रोका जा सकता है। पहली सूची जारी होने के समय केंद्रीय चुनाव समिति में 52 सीटों पर मंथन हुआ था। इसमें बी,सी और डी कैटेगरी की सीटें थी। बी यानी एक बारी, सी यानी दो बार हारी और डी यानी कभी नहीं जीती हुईं सीटें। इस बार भी जिन 30 सीटों पर मंथन होना है वे सभी बी, सी, डी कैटेगरी की है।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत का रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट के उद्घाटन का कोटा दौरा रद्द