भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी चिमनानी ने ‘प्रियंका गांधी’ से पूछा कैसे करेंगीं GST में बदलाव

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित चिमनानी ने एक ट्विट करते हुए कहा है कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जनता से झूठ

  • Written By:
  • Updated On - May 10, 2024 / 05:34 PM IST

रायपुर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित चिमनानी (Amit Chimnani) ने एक ट्विट करते हुए कहा है कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है। गांधी परिवार सभाओं में कह रहा है कि जीएसटी में बदलाव करेंगे और वस्तुओं को कर मुक्त करेंगे लेकिन कांग्रेस नेताओं को यह मालूम होना चाहिए कि यह काम सरकार नहीं कर सकती है।

  • प्रदेश में महालेखाकार के पूर्व सलाहकार रहे सीए अमित चिमनानी ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक सभा में यह बयान दिया कि उनकी सरकार आई तो जीएसटी में बदलाव करेंगे और वस्तुओं को कर मुक्त करेंगे। जबकि यह काम सरकार का नहीं है बल्कि यह कार्य जीएसटी काउंसिल करती है। जिसमें हर राज्य की सरकार का प्रतिनिधि होता है। आश्चर्य कि कांग्रेस की सरकार केवल 3 राज्यों में है, ऐसे में बहुमत के आधार पर कोई फैसला कैसे कर पाएगी।

बताते चलें कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक रैली में जीएसटी पर बयान देते हुए कहा था कि महंगाई बढ़ती जा रही है, आप अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन आज हर चीज पर जीएसटी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन सब महंगा हो गया है। आप आगे बढ़ कैसे पाएंगे? जीएसटी हर चीज पर लागू है, जिससे छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के किरण देव! कहा-कांग्रेस ‘देश को खंडित’ करने का काम करती है

यह भी पढ़ें :डेमोग्राफी का चेंज होना ‘भारत की एकता’ के लिए बहुत बड़ा खतरा !-डिप्टी CM विजय शर्मा ने दागे सवाल …VIDEO