BJP का तंज, ‘भूपेश’ अनाप-शनाप प्रश्न पूछकर ‘कलेक्टर बनाना चाहते हैं या पप्पू’
By : madhukar dubey, Last Updated : February 13, 2023 | 8:49 pm
बता दें, पूर्व कलेक्टर और प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने आरोप लगाए। उन्होंने इसके कुछ प्रश्नों की सूची भी जारी की। किस गौठान का पूर्व गर्वनर ने दौरा किया था। इसके अलवा कई अतर्क संगत प्रश्न है। कुछ प्रश्नों के विकल्प ही गलत है।
उन्होंने कहा, कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया ।कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर है। अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके।
CGPSC परीक्षा में ऐसे अनाप-शनाप प्रश्न पूछकर छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को कलेक्टर बनाना चाहते हैं या पप्पू❓ pic.twitter.com/GGY0fPurSI
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 13, 2023
हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है।यह गांव-गांव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। जिसे लेकर अब सियासत गरम हो गई है। बहरहाल, इस अभी तक कांग्रेस पार्टी और किसी जिम्मेदार अधिकारी की तरफ से बयान जारी नहीं हुए हैं।