BJP का तंज, ‘भूपेश’ अनाप-शनाप प्रश्न पूछकर ‘कलेक्टर बनाना चाहते हैं या पप्पू’

CGPSC परीक्षा में छात्रों से अनाप-शनाप प्रश्न पूछने का आरोप बीजेपी ने लगाया है।

  • Written By:
  • Updated On - February 13, 2023 / 08:52 PM IST

छत्तीसगढ़। CGPSC परीक्षा में छात्रों से अनाप-शनाप प्रश्न पूछने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। BJP के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (OP Chowdhary) ने प्रश्न पत्रों की सूची जारी कर कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान लगाए। इधर, शाम को छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर, इसके खिलाफ में भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने एक पोस्टर भी जारी किया। जिसमें लिखा, CGPSC परीक्षा में ऐसे अनाप-शनाप प्रश्न पूछकर छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को कलेक्टर बनाना चाहते हैं या पप्पू।

बता दें, पूर्व कलेक्टर और प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने आरोप लगाए। उन्होंने इसके कुछ प्रश्नों की सूची भी जारी की। किस गौठान का पूर्व गर्वनर ने दौरा किया था। इसके अलवा कई अतर्क संगत प्रश्न है। कुछ प्रश्नों के विकल्प ही गलत है।

उन्होंने कहा, कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया ।कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर है। अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके।

हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार,स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है।यह गांव-गांव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। जिसे लेकर अब सियासत गरम हो गई है। बहरहाल, इस अभी तक कांग्रेस पार्टी और किसी जिम्मेदार अधिकारी की तरफ से बयान जारी नहीं हुए हैं।