सदन में बेरोजगारी के आंकड़े पर BJP का हंगाम! चंद्राकर ने लगाया भेदभाव का आरोप

विधानसभा मानसून सत्र (Assembly Monsoon Session) की शुरुआत होते ही हंगामेदार हो गया। विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने बेरोजगारी के....

  • Written By:
  • Updated On - July 19, 2023 / 11:50 AM IST

रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र (Assembly Monsoon Session) की शुरुआत होते ही हंगामेदार हो गया। विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने बेरोजगारी के आंकड़ों पर कांग्रेस सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा एक तरफ CMIE के आंकड़ों में बेरोजगारी दर शून्य है ,बेरोजगारी कार्यालय में लाखो लोग रोजगार पाने के लिए पंजीकृत है सरकार के स्वयं के रोजगार के आंकड़े कुछ और कह रहे है सरकार इस पर जवाब नहीं दे पा रही है। सदन भाजपा विधायकों की नारेबाजी से गूंजा,बेरोजगारी भत्ता देना होगा,देना होगा। भाजपा ने पूछा सभी पंजीकृत बेरोजगारों को भत्ता क्यों नही?।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Bijapur : आईडी ब्लॉस्ट में उड़ी सड़क!