रायपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बावजूद भाजपा अब प्रदेश में आगामी नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी के मद्देजनर BJP वृहद कार्य समिति की बैठक (BJP macro working committee meeting) आयोजित की है। जिसमें संगठन के कामकाज की रिव्यू की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में भाजपा के सभी बड़े और मुख्य नेता रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में जुटे हैं। चल रही इस बैठक में प्रदेशभर से 1500 से ज्यादा नेता शामिल हैं। मीटिंग में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का रिव्यू किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।
इतना सुनते ही ऑडिटोरियम में चर्चा शुरू हो गई। इसके बाद खट्टर ने फौरन खुद को संभाला। उन्होंने कहा कि अभी मंत्री बनी नहीं हैं। इसके बाद तालियां बजने लगीं। खट्टर ने मुस्कुराकर कहा कि शायद मंत्री बनाने की बात से उत्साह आया होगा, चलिए अच्छी बात है। कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने की बारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर थी। वे एक-एक नेता का परिचय बताते हुए उनका नाम ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लता उसेंडी का जिक्र करते हुए कहा कि बहन लता से 2003 से संबंध हैं जब वह विधायक बनी थीं, अब मंत्री हैं।
मंगलवार को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी बैठक में आगे की रणनीति तय करेगी। प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाई है।
नितिन नबीन ने कहा कि जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के अभियान तय किए जाएंगे। निश्चित रूप से आने वाले समय में निकाय और पंचायत चुनाव भी हैं। इन चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी इस पर भी नेताओं से चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राज्य और केन्द्र सरकार के बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ का होगा तेजी से विकास-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
यह भी पढ़ें : कोयला घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका खारिज! दीपेश टांक की फिर गिरफ्तारी संभव
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : आगामी चुनावाें में कैसे पार होगी ‘कांग्रेस’ की चुनावी नैया! संगठन में बदलाव की संभावना
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री खट्टर की रिव्यू मिटिंग! आवास-शहरी विकास का ‘मास्टर प्लान’ का प्रेजेंटेशन