छाये ‘काले’ बदरा, कई जिलों में ‘रिमझिम’ बारिश!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 18, 2023 | 12:43 pm
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावाना जताई जा रही है। तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति भी कई इलाकों में बाधित होने की सूचना मिल रही है। गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है। वैसे देखा जाए तो कहीं बारिश है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई हैं।
जिले में अंधड़ और वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन दिन से मौसम का अनुमान बिल्कुल सटीक भी निकला है। अब चेतावनी जारी की गई है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर- चांपा, बेमेतरा, बलोदाबाजार, राजनांदगांव उसके लगे हुए जिलों मे एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है। वहीं, पेंड्रारोड, कोरबा कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर कोंडागांव व उसके लगे हुए जिलों में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।