बीजापुर। छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सलियों को वापस मुख्यधारा में लाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार तरह-तरह से विकास कार्य के अलावा नक्सलियों को हथियार छोड़ मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने कहा था कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आपका अच्छा गांव योजना शुरू करेगी।
शांति वार्ता की चर्चा के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की निर्मम हत्या (Brutal murder of CAF company commander) कर दी। बताया जा रहा है कि शहीद तिजाउ राम भुआर्य कुटरू के दरभा कैम्प में पदस्थ थे। शहीद 4TH BN दरभा कैम्प के कंपनी कमांडर थे । घटना आज सुबह की है। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया. बीजापुर एसपी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें : Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज की ‘साइबर क्राइम’ रैली में जागरुक हुए लोग