रायपुर। आज दिनभर कांग्रेस-बीजेपी में पाला बदलने का खेल चलता रहा। जहां बीजेपी ने रायपुर के बीरगांव में एक हजार लोगों के पार्टी में शामिल होने का दावा किया है। वहीं आज कांग्रेस ने भी अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए बीजेपी के 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बारिश में भीगते हुए राजधानी के दुधाधारी मठ की परिक्रमा कर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान (Door-to-Door Campaign) की शुरुआत की है। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
रायपुर दक्षिण विधानसभा में बुधवार से शुरू हुई कांग्रेस की प्रगति यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूधाधारी मठ में भगवान राम, लखन और माता जानकी की पूजा अर्चना करते हुए प्रगति यात्रा की शुरुआत हमने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक बीजेपी सरकार रही, उनके कामों को आपने देखा और हमारी सरकार के 5 साल अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। आपने हमारी सरकार के कामों को देखा है, अंतर साफ है। हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम हुआ है।
सीएम ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हरेली, तीजा-पोरा, कर्मा जयंती, हर त्योहार हमने मनाया। सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गेड़ी चढ़ा, तब लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली त्योहार से ही गेड़ी चढ़ी जाती है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों को ये बात मालूम ही नहीं थी, लेकिन हमने लोगों को संस्कृति और परंपरा से जोड़ा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे कारण वे भी गेड़ी चढ़ रहे हैं। रायपुर दक्षिण के स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के विधायक दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रगति यात्रा वो है, जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार बनने से पहले देखा था, प्रगति का सपना तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने देखा था कि छत्तीसगढ़ को प्रगति पर पहुंचाना है। छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाना है और प्रदेश को पूरे देश के पटल पर नंबर वन बनाना है।
उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी की सरकार ने जनता को पंगु बना दिया था। छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य शांति की ओर लौट आया है, ये बीजेपी को रास नहीं आ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है, लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है। मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूंदें बारिश की गिर रही हैं, उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
यह भी पढ़ें : भूपेश का BJP पर वार! बोले, राहुल गांधी पहले ‘समझ गए’ थे देश में क्या होने वाला है?…VIDEO