बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर एक बड़ा हादसा (A major accident on Bilaspur-Katni railway route)टल गया। शनिवार की देर रात भंनवारटंक रेल्वे स्टेशन के पास टनल में पटरियों पर बोल्डर रख ट्रेन रोकने की साजिश (Conspiracy to stop the train by placing boulders on the tracks in the tunnel)की गई थी। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से साजिश नाकाम हो गई। इसके चलते हीराकुंड एक्सप्रेस में सफर कर रहे हजारों यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थानांतर्गत ग्राम कोलबिरा के निवासी पवन सिंह ने ट्रेन को रोकने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर जगह- जगह बोल्डर रख दिया था। वहीं आरपीएफ रेल्वे ट्रैक पर बोल्डर रखने वाले आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ट्रेन में चढऩे के लिए उसने ऐसा किया था। आरोपी पवन सिंह के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: ये है गजब की तकनीकी : 20 जिलों के किसान फोल्ड स्कोप का इस्तेमाल