राज्यपाल हरिचंदन को ‘ब्रम्हाकुमारी बहनों’ ने बांधी राखी, इधर बाल ग्राम की बालिकाओं ने भी…
By : madhukar dubey, Last Updated : August 30, 2023 | 7:47 pm

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Vishwabhushan Harichandan) को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पावन पर्व पर आज प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की बहनों ने टीका लगाकर राखी बांधी और उनके लिए मंगलकामनाएं की। राज्यपाल ने बहनों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका सविता बहन और अन्य बहनें उपस्थित थीं।
बाल ग्राम और स्कूल की बालिकाओं ने राज्यपाल हरिचंदन को बांधी राखी
यह भी पढ़ें : जब ‘छत्तीसगढ़’ के राजकीय गमछे के साथ नजर आए ‘कोरिया’ के इक्सन सिटी के मेयर