बृहस्पति सिंह ने ‘बैंक कर्मी’ पर बरसाए ‘थप्पड़’!, पूर्व मंत्री ‘केदार’ बोले ‘हताश’ MLA, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 4, 2023 | 9:56 pm
इस हैरान करने वाले सीन से वहां खड़े सभी लोग सन्न हो गए। क्योंकि विधायक द्वारा बैंक कर्मी थप्पड़ खाते समय जब बचने के लिए लोगों के बीच में जाने की कोशिश कर रहा था तो विधायक ने लपककर फिर पकड़ा और थप्पड़ मारने लगा। लेकिन विधायक के खौफनाक गुस्से की डर की वजह से कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया।
बहरहाल, कर्मचारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने की बात सियासी गलियारों में फैल गई। देखते ही देखते जिला सहकारी बैंक के संघ ने विधायक के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं रामानुजगंज जिला सहकारी बैंक के पीडि़त कर्मचारी ने लिखित में इसकी शिकायत की है।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा, हताश ‘विधायक’ अब यही करेंगे
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस के विधायकों में इतनी हताशा है कि वे जनता के जबाव देने के हालत में नहीं है। आज जिस तरह से विधायक बृहस्पति सिंह ने एक आम आदमी को लात घूसे से मारा वह बेहद शर्मनाक है। कहा, कांग्रेस विधायक इसलिए बौखला गए हैं। क्याेंकि इन्होंने जो वादे किए थे। उसे जनता के बीच पूरे नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि बौखलाहट में इस तरह के हरकत कांग्रेसी विधायक कर रहे हैं। मेरी मांग है कि कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को यह हिदायत दे कि इस तरह की गिरी हुई हरकत नहीं करें।
एक विधायक द्वारा किसी काम की देरी के लिए कर्मचारी को दोषी मानना और उस आम आदमी को पीटना यह दर्शाता है, ये सत्ता के नशे में कितने चूर हैं। वहीं बीजेपी ने कहा, ये वही विधायक हैं, जो अपने ही मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने का आराेप लगाया था। फिर नाटकीय ढंग से विधानसभा में अपने मंत्री पर झूठे आरोप लगाने पर माफी भी मांगी थी। बीजेपी ने कहा, झूठा आरोप लगाना इनकी फिरत सी बन गई है। ऐसे में आम आदमी कहां इनके कोप से बच पाएगा।
जिला सहकारी संघ ने लगाई विधायक के अन्याय से बचाने न्याय की गुहार
सत्ता की हनक सिर चढ़कर बोल रही है इन कांग्रेसियों में,
रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह ने जिस प्रकार की हरकत की है, उसमें और एक गली के गुंडे में कोई फर्क़ नहीं रहा@bhupeshbaghel जी, आप अपने इस गुंडे विधायक पर कार्रवाई करें या फिर यह माना जायेगा कि इसको आपका संरक्षण प्राप्त है। pic.twitter.com/comDCTYFZv
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 4, 2023