BJP विधायकों से नहीं मिले PM’!, कांग्रेस ने कहा ‘गजब की बेइज्जती’
By : madhukar dubey, Last Updated : April 5, 2023 | 12:03 am

छत्तीसगढ़। बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) का दल दिल्ली गया था पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने। इसमें नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य विधायक थे। लेकिन पीएम मोदी के व्यस्त कार्यक्रम के चलते मुलाकात स्थगित हो गई। ऐसे में सभी वापस लौट आए। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर पोस्टर वार छेड़ दिया है। लिखा, गजब बेज्जती है..। बेचारे सालों से मिलने का टाइम मांग रहे थे। गोलू ने नया रूमाल लिया था, सेठ ने कमीज सिलाई थी. चंदेल बेटे की करतूत से मुंह ढकने को मास्क ले आये थे.. साव जी के अरमान भी ठंडे हो गए।नरेंद्र मोदी ने सबसे मिलने से मना कर दिया। सेठ तो दिल्ली भी पहुंच गए, रिटर्न हो गए।
गजब बेज्जती है..
बेचारे सालों से मिलने का टाइम मांग रहे थे.गोलू ने नया रूमाल लिया था, सेठ ने कमीज सिलाई थी. चंदेल बेटे की करतूत से मुंह ढकने को मास्क ले आये थे.. साव जी के अरमान भी ठंडे हो गए।
नरेंद्र मोदी ने सबसे मिलने से मना कर दिया।
सेठ तो दिल्ली भी पहुंच गए, रिटर्न हो गए pic.twitter.com/f1m2mYtrcO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 4, 2023