रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former minister Brijmohan Agarwal) ने भूपेश सरकार पर सियासी हमला बोला। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य (Paddy Support Price) पर निशाना साधते हुए कहा, जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस समय धान का समर्थन मूल्य 1650 रुपए था। उस दिन उन्होंने कहा था, हम 25 सौ रुपए में धान खरीदेंगे। 750 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त देंगे।
कहा, जब 750 रुपए अतिरिक्त देने की बात की तो बाद में उसको प्रति एकड़ 9 हजार रुपए दी। अगर 750 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से देखें तो 15 क्विंटल का जो पैसा होता है। वह लगभग 11 हजार रुपए होता है। ऐसे में 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहले दिन ही खा गए। आज धान का समर्थन मूल्य 2186 रुपए हो गया है। अगर 750 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 20 क्विंटल धान खरीदने की बात करते हैं। तो 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल एकड़ के हिसाब से बात करनी चाहिए। आज ये 26 सौ 50 रुपए दे रहे हैं, जबिक होना चाहिए 29 सौ 33 रुपए।
कहा, 2184 रुपए धान के समर्थन मूल्य के हिसाब से। तो आज भी किसानों को 333 रुपए कब दे रहे हैं। ये सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करते हैं। हम तो बार कहते हैं कि अगर तुम में दम है तो अपने दम पर 2650 रुपए के हिसाब से पूरा धान खरीद लो। और बाकी बचा हुआ केंद्र का धान 2184 रुपए में खरीदो। केंद्र सरकार 80 प्रतिशत नियमित चावल खरीदती है और उसकी गारंटी देती है। और उनकी गारंटी के कारण ही ये धान खरीद पाते हैं। ये सिर्फ 36 सौ रुपए धान खरीदने की बात कर किसानों को दिवास्वप्न दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस सरकार में दम है तो ये घोषित करें। इस साल जो धान खरीदा जाएगा, वह 36 सौर रुपए में खरीदा जाएगा।
यह भी पढ़ें : अरुण साव के नेतृत्व में ‘राज्यपाल’ से मिलेंगे भाजपाई! ‘कानून-व्यवस्था’ को लेकर ‘कांग्रेस’ पर निशाना