छत्तीसगढ। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (former minister brijmohan agarwal) ने कहा कि विधानसभा का सत्र एक दिन पूर्व ही समाप्त कर दिया है। जबकि हमने मांग की थी, किसानों की बर्बाद फसल सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो। लेकिन सरकार इन सबके बावजूद इन मुद्दों पर चर्चा करने के बजाए सोची समझ के साथ सत्र समाप्ति (end session) की घोषणा कर दी है।
कहा, किसानों की बर्बाद हुई फसल और सुरक्षा मुद्दे पर करनी थी चर्चा लेकिन आज 1 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त कर दिया गया। जनहित के कई मुद्दे हमारे सदन के पटल पर ही रह गए। इस बात के विरोध में हम भाजपा विधायकों ने सत्र के समापन समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
किसानों की बर्बाद हुई फसल और सुरक्षा मुद्दे पर करनी थी चर्चा लेकिन आज 1 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त कर दिया गया।
जनहित के कई मुद्दे हमारे सदन के पटल पर ही रह गए।
इस बात के विरोध में हम भाजपा विधायकों ने सत्र के समापन समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/RDl5Bkxyll— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) March 23, 2023