छत्तीसगढ़। बेरोजगारी भत्ते (unemployment benefits) के मापदंड पर आज बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने भूपेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, जिस प्रकार से कांग्रेस का जो बजट है, वह होली पर जैसे चुटकुले और मजाक किए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार है।
भूपेश सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि 18 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। इन्होंने यह और शर्ते भी रख दीं, जिस परिवार की सालाना आय ढाई लाख होगी, वह इसके दायरे में आएगा। जबकि केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा को 6 लाख रुपए से कम आय वाला को मानती है। ऐसे में इसे ढाई लाख करने से बचे बाकी बेरोजगारों के लिए क्रूर मजाक है।