रायपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों (90 Seats of Chhattisgarh) के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले रहे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस बीच प्रत्याशियों के जीत-हार के आंकड़ों पर जमकर चर्चा हो रही है। पिछली बार सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले कांग्रेस के अमितेश शुक्ला और मोहम्मद अकबर इस बार भारी वोटों से चुनाव हार गए हैं, वहीं भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बार 67851 वोट के रिकॉर्ड अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को हराया है।
इधर IAS की नौकरी छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़ते हुए पिछली बार पराजित हुए ओपी चौधरी (OP Choudhary) इस बार सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रत्याशियों में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने रायगढ़ विधानसभा से 64443 मतों से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : Political Story : CM पद पर ‘रमन’ की होगी ताजपोशी! इसकी सबसे बड़ी ‘सियासी’ वहज