कांग्रेस में मची ‘भगदड़’ पर बृजमोहन का ‘सियासी’ तंज! कहा-खुद की ‘जेब’ भरने में लगे थे

कांग्रेस में चुनावी हार के बाद असंतोष उभार पर आ गया है। ऐसे में पार्टी के पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर चल पड़ा है।

  • Written By:
  • Updated On - December 18, 2023 / 05:30 PM IST

रायपुर। कांग्रेस में चुनावी हार के बाद असंतोष उभार पर आ गया है। ऐसे में पार्टी के पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर चल पड़ा है। जिसे कंट्रोल करने में कांग्रेस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former minister Brijmohan Agarwal) ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कांग्रेस में भगदड़ (Stampede in Congress) मची हुई है। कांग्रेस ने सत्ता के लिए राज किया है, सेवा के लिए नहीं। वह परेशान है हलकान है विधायक और पूर्व विधायकों को लग रहा है कि अब सरकार नहीं है तो हमारा जीवन कैसे चलेगा और इसलिए वह कांग्रेस से भाग रहे हैं।

  • रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- कांग्रेस के लोगों का शुरु से ही एक ही उद्देश्य रहा कि पैसा कैसे आए, वो हमेशा से एक ही बात पर लगे रहे कि पैसा आना चाहिए। वह चाहे किसी भी तरीके से आए और कोई किल्लत नहीं है सब नेताओं ने अपने-अपने जेब भर लिए हैं और पार्टी को खाली कर दिया है।

बृजमोहन ने आगे कहा- कांग्रेस तो बिन पानी जैसे मछली तड़पती है वैसे तड़प रही है। सरकार बने 15 दिन नहीं हुए हैं उनके बयानबाजी शुरू हो गई है, इंतजार करो कांग्रेस से 100 गुना ज्यादा अच्छा काम बीजेपी की सरकार करके दिखाएगी।

यह भी पढ़ें : CG-Political Story : क्यों मची है ‘कांग्रेस’ में भगदड़! एक और पूर्व विधायक का इस्तीफा

यह भी पढ़ें : आर्मी हॉस्पिटल में सात साल के बच्चे का दुर्लभ बोन मैरो ट्रांसप्लांट