BSP ने ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा’ चुनाव में उतारे 17 सीटों पर प्रत्याशी!

विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने 17 सीटों पर उम्मीदवार (Candidates on 17 seats) उतारे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - October 10, 2023 / 08:06 PM IST

रायपुर।  विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी (Chhattisgarh Bahujan Samaj Party) ने 17 सीटों पर उम्मीदवार (Candidates on 17 seats) उतारे हैं। बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कल संकेत भी दिया था कि इस बार छत्तीसगढ़ बीएसपी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिज़ोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ व तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है और इन राज्यों में अच्छे रिज़ल्ट की उम्मीद करती है।

मायावती ने आगे लिखा कि “मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिज़ोरम विधानसभा आमचुनाव अगले महीने कराने की घोषणा का स्वागत, किन्तु चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर चुनाव को पूरी तरह स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर।

यहां देखें जारी सूची

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में ‘बसपा-गोंगपा’ एक साथ!

यह भी पढ़ें : रमन ने कसा तंज, आज कैसे ‘भूपेश’ के स्वर बदल रहे हैं…?