व्यापारी ने ही कारोबारी से ठग लिए 75 लाख रुपए, अपनाया ये तरीका

By : madhukar dubey, Last Updated : November 9, 2024 | 8:43 pm

रायपुर। राजधानी के एक को एक साल पहले हैदराबाद भेजे गए माल का भुगतान (Payment for goods sent to Hyderabad)नहीं मिला। कारोबारी को पता चला कि जिन कंपनियों को उसने माल भेजा था, वहां से उनके एक कारोबारी संपर्क रखने वाले ने फर्जी बिल बनाकर खुद ही रकम वसूल (Recover money by making fake bills)कर ली है। अधिवक्ता के जरिये नोटिस भेजे जाने के बाद संबंधित कंपनियों ने एजेंट को भुगतान कर देने की जानकारी सबूतों के साथ दी। इसके बाद कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने सिविललाइंस इलाके में महामाया फूड्स एंड ग्रॅस प्राइवेट नामक फर्म चलाने वाले शुभम गोयल की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी के आरोप में जुगल किशोर तोसनीवाल एवं कोमल तोसनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये भुगतान आटा-मैदा का था और ये दोनों भी आटा-मैदा के कारोबारी बताए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक महामाया ग्रेस का अम्बिकापुर में गोदाम है। कारोबारी ने पूर्व परिचित जुगल किशोर के कहने पर कारोबारी संबंध होने के कारण हैदराबाद की फर्म को करीब 75 लाख रुपए का माल भेजा। बाद में पता चला कि जुगल किशोर द्वारा फर्जी बिल बनाकर पैसा वसूल कर गबन कर लिया गया है।

साजिश करके कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप

हैदराबाद के कारोबारियों से इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस से शिकायत की गई. आरोप है कि जुगल किशोर तोसनीवाल व उसकी पत्नी कोमल तोसनीवाल द्वारा साजिश करके विभिन्न कम्पनियों के नाम पर आर्डर देकर आटा एवं मैदा मंगाया गया। महामाया फूड्स के नाम पर फर्जी बिल बनाकर कम्पनियों से पैसा वसूल किया गया. पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े:  धान खरीदी पर मची अमरजीत भगत और मंत्री श्याम बिहारी में रार, इसकी ये बड़ी वजह