छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के 36 डॉक्टरों-अफसरों पर केस दर्ज, CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप

By : dineshakula, Last Updated : July 4, 2025 | 11:49 am

रायपुर: सीबीआई ने रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के संचालक रविशंकर महाराज (Rawatpura Sarkar) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज की मान्यता और सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम को रिश्वत देने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 7 राज्यों के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और उनके ठिकानों पर की गई तलाशी में सीबीआई को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। इस आधार पर रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के संचालक, नेशनल हैल्थ अथॉरिटी के संयुक्त संचालक डॉ. जीतूलाल मीणा सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि एनएमसी की टीम 30 जून को रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पर पहुंची थी, जहां पर उन्होंने कॉलेज के प्रबंधन, तीन डॉक्टरों और कुछ दलालों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

सीबीआई की छापेमारी कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में की गई थी, जहां पर 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद हुए हैं, जो इस घोटाले के खुफिया संचालन को उजागर करते हैं।

मेडिकल शिक्षा के नाम पर बना लूट का अड्डा

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी मिली है कि कॉलेज में यदि कोई छात्र NEET क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो कॉलेज प्रबंधन विभिन्न कोटे का हवाला देकर मोटी रकम लेकर उसे एडमिशन दे देता है। इस धांधली का शिकार सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं, बल्कि देशभर के छात्र और उनके परिवार भी होते हैं। सीबीआई के इस खुलासे से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे इस बड़े घोटाले पर अब पर्दा डाला जा सकेगा।