केंद्र सरकार के 86 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी पर ‘भूपेश बघेल’ ने बताई बड़ी वजह! मोदी-बृजमोहन पर वार
By : hashtagu, Last Updated : August 12, 2023 | 7:22 pm
उन्होंने चावल खरीदी (Buy Rice) के मुद्दे पर कहा, जब हमलोग 30 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी कर जाते थे मंत्री और अधिकारियों के साथ तो वे मना करते थे। आज 86 लाख मीट्रिक टन चावल दे रहे हैं। उसके पीछे उद्देश्य ये है कि देश में और देश के बाहर अनाज की बड़ी कमी हो गई है। और जब कमी हो गई है तो ये पूरे अनाज खरीद लेना चाहते हैं। और जो बीजेपी के मित्र है, वो बाहर में पैसा कमाकर बचेंगे।
उन्होंने कहा, रमन सिंह के कार्यकाल के समय में बैंक घोटाला हुआ था। सन 2007 में, लेकिन इसमें सबका पैसा डूब गया। अभी जब कोर्ट का आदेश हुआ कि प्राथमिक जांच करनी है। और इसमें हमारे पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जब इसकी जांच शुरू की। अब वो सही तथ्य सामने आ रहे हैं। मुख्य उद्देश्य ये है कि बैंक का पैसा जो आम जनता का पैसा लगा हुआ है। मेहनत गाढ़ी कमाई का पैसा लगा हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा दक्षीण विधानसभा का है। वो पैसा हितग्राहियों को वापस मिलना चाहिए। और जो सजा का अधिकारी हो उसे जेल जाना चाहिए।
मणिपुर हिंसा पर भूपेश ने मोदी को घेरा
उन्होंने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, संसद में जब अविश्वास प्रस्ताव जब मणिपुर था, 97 मिनट तक ये प्रधानमंत्री मणिपुर के बारे में चर्चा नहीं किए। कहा, वे सवा 2 घंटा तक भाषण देते रहे। हंसते रहे, खिल्ली उड़ाते रहे। लेकिन मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)