राज्यपाल को CEO ने सौंपी ‘नवनिर्वाचित’ विधायकों की सूची

सीईओ रीना कंगाले ने नव निर्वाचितों की नामावली राज्यपाल हरिचंदन को सौंपकर छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के गठन का आग्रह किया।

  • Written By:
  • Updated On - December 5, 2023 / 07:07 PM IST

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीईओ रीना कंगाले (CEO Reena Kangale) ने नव निर्वाचितों की नामावली राज्यपाल हरिचंदन (Governor Harichandan) को सौंपकर छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के गठन का आग्रह किया। उनके साथ संयुक्त सीईओ नीलेश क्षीरसागर और अन्य अफसर मौजूद रहे।

  • छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई थी। और चुनाव दो चरणों में 7,17 नवंबर को कराए गए थे। आयोग कल ही पांचवी विधानसभा के विघटन( डिज़ाल्व) की भी अधिसूचना जारी कर देगा। इसके साथ ही कांग्रेस के 32 , भाजपा के तीन विधायक पूर्व हो जाएंगे। इन्हें अब पेंशन की पात्रता होगी।

वहीं सभी 90 विधायकों को लाखो रूपए के वेतन भत्ते का पैकेज शुरू हो जाएगा। भाजपा के 54 मे से 13 मुख्यमंत्री और मंत्री बने गे,उन्हे उस स्तर के वेतन भत्ते दिए जाएंगे । गुटीय और क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए 10-12 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में उप मंत्री बनाया जा सकता है। तो कुछ अन्य को विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, निगम-मंडलों के अध्यक्ष भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अमरजीत का ‘छलका’ दर्द! कहा-‘अपना-अपना’ चलाने में सब निपट गए