बीजापुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly elections ) को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई तिथि के अनुसार प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। पहले चरण का मतदान आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में होंगे। प्रथम चरण के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है । नक्सली क्षेत्र (Naxalite area) होने के कारण इन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए गए हैं। इसके अलावा अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
चुनाव को प्रभावित करने के लिए माओवादियों ने चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी दी है। नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाकों में दाखिल ना होने की अपील की है, साथ दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया. पर्चे आधार इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है.
यह भी पढ़ें : CG-चुनावी समर : BJP नेता ‘सतपाल महाराज’ का ऐलान! छत्तीसगढ़ में बनेगी ‘डबल इंजन’ की सरकार!