CG- Assembly Elections : बाकी 4 सीटाें पर BJP के उम्मीदवार घोषित
By : hashtagu, Last Updated : October 25, 2023 | 4:10 pm
रायपुर। भाजपा (BJP) ने 90 सीटों के बचे 4 सीटों (4 Seats) पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इसमें अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, बेमेतरा से दीपेश साहू, बेलतरा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : मेरा लक्ष्य शानदार प्रदर्शन नहीं, खुद को बेहतर बनाना है: विराट कोहली





