CG Assembly elections : पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने BJP छोड़ी! अब JCCJ से उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने जिन वर्तमान विधायक या पूर्व विधायकों को टिकट नहीं

  • Written By:
  • Updated On - October 26, 2023 / 04:23 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने जिन वर्तमान विधायक या पूर्व विधायकों को टिकट नहीं अब वे जोगी कांग्रेस का दामन थामने लगे हैं। इसमें पार्टी छोड़ने वाले विधायक और पूर्व विधायक जोगी कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर मैदान में हैं। ऐसे में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय (Former MLA Rajendra Kumar Rai) ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी का दामन छोड़ दूसरी बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janata Congress Chhattisgarh) का दामन थाम लिया है। जेसीसीजे न उन्हें दूसरी बार पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार भी बनाया है।

बता दें कि राजेंद्र कुमार राय रायपुर में ट्रैफिक डीएसपी रहते हुए प्रशासनिक सेवा से 2011 में इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. वे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्हीं के मार्गदर्शन में पार्टी का दामन थाम 2013 के विधानसभा चुनाव में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरा और 72770 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी पूर्व वीरेंद्र कुमार साहू को 21280 मतों के अंतर से मात देकर विधायक निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के बागी ‘विधायकों’ के पार्टी छोड़ने का सिलसिला! जोगी ‘कांग्रेस’ बनी पनाहगाह