CG Assembly Elections : नंदकुमार सॉय का 3 सीटों पर ‘टिकट’ की दावेदारी! फैसला अब कांग्रेस पर

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में नवप्रवेशी आदिवासी नेता नंदकुमार सॉय (Tribal Leader Nandkumar Soy) ने एक-दो नहीं पूरे तीन सीटों पर अपने टिकट पाने ..

  • Written By:
  • Publish Date - August 23, 2023 / 09:09 PM IST

रायपुर। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में नवप्रवेशी आदिवासी नेता नंदकुमार सॉय (Tribal Leader Nandkumar Soy) ने एक-दो नहीं पूरे तीन सीटों पर अपने टिकट पाने की दावेदारी कर दी है। उन्होंने पहले लैलूंगा विधानसभा सीट (Lailunga Assembly Seat) से दावेदारी का आवेदन दिया था। इसके बाद उन्होंने पत्थलगांव, कुनकुरी से भी दावा किया है। वैसे अब फैसला कांग्रेस के नेतृत्व में निर्भर करता है। उन्हें कहां से टिकट दिया जाए।

माना जा रहा है कि सितंबर माह के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के टिकट की सूची जारी कर सकती है। जबकि बीजेपी ने सबसे पहले 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस में टिकट के लिए ब्लॉक कमेटियों में जमा आवेदनों की सूची पार्टी कार्यालय में आ गई है। इन नामों पर विचार मंथन के बाद सूची जारी की जाएगी। नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बहुत बड़े नेता हैं। जिससे उनकी यहां अच्छी पकड़ है।

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, भारत ने आज ‘इतिहास’ रच दिया! चंद्रयान-3 की ‘लैंडिंग’ पर वैज्ञानिकों को बधाई