रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Chhattisgarh) जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व का बैक टू बैक दौरा जारी है। एक तरफ जहां 30 अक्टूर को दुर्ग में कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आ रही हैं, तो वहीं 4 नवंबर को नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित होगी।
नरेंद्र मोदी का दुर्ग आगमन कार्यक्रम 4 नवंबर को तय हो गया है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय से तैयारियां भी शुरू हो गई है। दुर्ग जिले में मोदी को सुनने अधिक से अधिक लोग आएं इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
भाजपा नेता गार्गी मिश्रा से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि सभा स्थल चयन किया जा रहा है। वैसे सभा का आयोजन दुर्ग स्थित रवि शंकर शुक्ल स्टेडियम में होने की बात कही जा रही है। इस स्टेडियम को खचाखच भरा जा सके इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता हल्दी चावल के साथ लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रण देने जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल दुर्ग में 30 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रही हैं। प्रियंका की मौजूदगी में जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे।
दुर्ग आने से पहले बीजेपी के पहले चरण मतदान के लिए नरेंद्र मोदी बस्तर संभाग को साधने के लिए कांकेर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे।
मोदी की कांकेर में आयोजित महासभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौण्डीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुण्डरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। 2 नवंबर को कांकेर दौरा निपटाने के बाद मोदी 4 नवंबर को दुर्ग की चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले भी पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में 3 से 4 सभाएं संभावित हैं।
यह भी पढ़ें : भूपेश का सियासी वार! कहा-सत्ता पाने के लिए ‘कांग्रेस सरकार’ को बदनाम कर रही BJP