रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र (Chhattisgarh Assembly Monsoon Session) के पहले दिन विधायक जनक ध्रुव ने गरियाबंद के मैनपुरी में आदिवासी परिवार को जमीन का पट्टा देने के मामले में सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर होने की बात कही। ध्रुव ने इसमें विधायकों की समिति बनाकर जांच की मांग की। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Revenue Minister Tankram Verma) ने कहा कि कलेक्टर ने जांच की थी, कुछ भी ऐसे नहीं पाया गया इसलिए इस शिकायत को विलोपित किया गया। ध्रुव ने कहा कि जानकारी देने वाले अफसरों ने मंत्री और इस सदन काे गुमराह किया है।
जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस शासनकाल का मुद्दा है, विधायक के पास जो भी तथ्य हैं हमें उपलब्ध करवाइए हम जांच कर लेंगे। ये सुनकर कांग्रेस के विधायक नाराज हुए। उमेश पटेल ने कहा कि यहां फर्जी साइन की बात है जांच होनी चाहिए कि आखिर साइन कहां से आए।
इसके बाद जगदलपुर विधायक किरणदेव ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के बीमा का सवाल उठाया, हालांकि तब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल का समय खत्म होने की वजह से डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें : जब सदन में भाजपा MLA मोतीलाल साहू ने दागे सवाल! CM विष्णुदेव ने दिए जवाब
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : विधानसभा में ‘बेर’ पर क्यों मचा हंगामा! बलौदाबाजार हिंसा को लेकर वाक युद्ध
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को बनाया प्रदेश की औद्योगिक प्रगति का नया मंत्र
यह भी पढ़ें :आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी