छत्तीसगढ़। आज पूरे देश में अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह (Ceremony of consecration of Sri Ram Lalla) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके निमित्त छत्तीसगढ़ में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए हैं। इस दौरान कीर्तन और मानस पाठ की अनुगूंज है। प्रभु श्रीराम के 22 जनवरी को प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज से ही महोत्सव मनाया जा रहा है।
धन्य हुए हम दिन ये आया,
संघर्षों का मोल है पाया,
भव्य बना है मेरे राम का धाम।
श्री राम के इस भजन के माध्यम से सुनिए, असंख्य रामभक्तों के संघर्ष, प्रण और बलिदान की अप्रतिम गाथा…
धन्य हुए हम दिन ये आया,
संघर्षों का मोल है पाया,
भव्य बना है मेरे राम का धाम।श्री राम के इस भजन के माध्यम से सुनिए, असंख्य रामभक्तों के संघर्ष, प्रण और बलिदान की अप्रतिम गाथा… pic.twitter.com/CPaqmP3Mdi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 21, 2024
यह भी पढ़ें : जब मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ ने छेड़ा छत्तीसगढ़ी ‘गाने’ का तराना! झूम उठी पब्लिक…VIDEO