CG-निकाय चुनाव : जुझारू उम्मीदवार की ‘तलाश’ में कांग्रेस!…इस फार्मूले पर तैयारी

  • Written By:
  • Updated On - August 2, 2024 / 04:57 PM IST

रायपुर। नगरीय निकाय के चुनाव (Municipal body elections) में अपनी जीत तय करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज योग्य जनप्रिय और जुझारू उम्मीदवारों की तलाश में जुटेंगे। इसका जायजा लेने के लिए जल्द ही पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दौरे पर निकलेंगे। स्थानीय नेताओं की बैठक लेकर निकायों की जानकारी ली जाएगी।

  • कांग्रेस को निकाय चुनाव (Civic elections to congress) जीतने के लिए फिलहाल सक्रिय और परफॉर्मेंस वाले नेताओं की जरुरत है। इसलिए सीनियर नेता स्थानीय स्तर पर ऐसे चेहरों को परखेंगे। पार्टी का पूरा फोकस फिलहाल अच्छे उम्मीदवारों पर है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेगी फीडबैक

चर्चा है कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित सभी दिग्गज नेताओं के भी दौरे होंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक में भी नगरीय निकाय की तैयारियों और पार्टी की मौजूदा संभावनाओं पर फीडबैक लिया जाएगा।

  • ठोस आधार पर ही आगे बढ़ाया जाएगा नाम

प्रत्याशी चयन के मामले में किसी ठोस आधार पर ही नाम आगे बढ़ाया जाएगा। इस बार परफॉर्मेंस का पैमाना संगठनात्मक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा निकाय क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने पर भी रायशुमारी चल रही है। संभावना है कि इसी महीने निकायों के लिए प्रभारियों के नाम पर भी अंतिम निर्णय कर ऐलान कर दिया जाएगा।

प्रभारी सीधे संगठन को करेंगे रिपोर्ट

सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस जल्द ही प्रभारी नियुक्त करेगी। ये प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र की सीधी रिपोर्ट संगठन को रिपार्ट देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय चेहरों को लेकर कवायद शुरू होगी।

प्रदेश के ज्यादा निकाय पर कांग्रेस

प्रदेश में अभी ज्यादातर निकायों में कांग्रेस का कब्जा है। यही वजह है कि आगामी चुनौतियों को भांपते हुए तैयारियों के लिए अभी से प्रभारी भेजे जाने की तैयारी है। विधानसभा घेराव की सफलता और कार्यकर्ताओं के एक्टिव होने के बाद संगठन इसे आगे भी बरकरार रखने के मूड में है।

  • 6 महीने में दो बड़े चुनाव हारी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 6 महीने के भीतर ही विधानसभा और लोकसभा जैसे बड़े चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में निकाय चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए साख का चुनाव भी माना जा रहा है। निकाय चुनाव परिणाम का असर पीसीसी चीफ के रिपोर्ट कार्ड पर भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : जशपुर : सौतेले पिता को बेटे ने मार डाला! सामने आई चौंकाने वाली वजह

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी अजीब चीज हैं, सबकी जाति पूछ रहे लेकिन अपनी नहीं बताएंगेः हिमंता सरमा