CG-माैसम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का बड़ा लोचा! सावधान इन जिलों में दिखेगा ये असर

By : hashtagu, Last Updated : April 11, 2025 | 2:21 pm

रायपुर। (Weather in Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में मौसम ने आज 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर, सरगुजा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

वेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरवेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) (Cyclonic Circulation) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी। आज बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गुरुवार को 42 डिग्री टेंमप्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।

येलो अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। देर शाम तक राजधानी के मौसम में भी परिवर्तन हो सकता है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार की नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति से खुलेगा विकास का द्वार

यह भी पढ़ें : जाग उठी सरकार : 11 जिलों में होगी भारतमाला परियोजना की गड़बड़ी की जांच

यह भी पढ़ें : मैं काशी का हूं और काशी मेरी है, पूरे पूर्वांचल के युवाओं को यहां के विकास का लाभ मिलता है : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष ने की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर की अपमानजनक टिप्पणी