आज से दोबारा एक्टिव हो सकता है मानसून, पूरे छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट

By : hashtagu, Last Updated : June 15, 2025 | 10:49 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से मानसून (monsoon) के दोबारा सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर से आगे बढ़ रहा मानसून अगर रफ्तार पकड़ता है तो 18-19 जून तक रायपुर समेत अन्य हिस्सों तक पहुंच सकता है। शुरूआती दौर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं, इसके बाद सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून सक्रिय हो सकता है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग समेत पांच जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी दी गई है।

शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला बिलासपुर रहा, जहां तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग 25 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। शुक्रवार को कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय लड़की मोना मरकाम और एक बछड़े की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोना फरसगांव ब्लॉक के सालेभाट गांव में शाम 6 बजे बाड़ी में बछड़े को चरा रही थी।

जून में अब तक की बारिश सामान्य से काफी कम रही है। राज्य के 33 में से 27 जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, जिससे कुल औसत बारिश में 51% की कमी बनी हुई है। यदि मानसून जल्द सक्रिय नहीं हुआ, तो खरीफ फसलों की बुवाई और उत्पादन पर असर पड़ सकता है।