CG-चुनावी जंग : राहुल का ‘मोदी’ पर निशाना! इनके नेता ‘आदिवासियों’ पर करते हैं जुल्म!…LIVE
By : hashtagu, Last Updated : November 4, 2023 | 3:59 pm
राहुल ने आगे कहा- PM मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ एक जाति है वह है गरीब। अगर ऐसा है तो मोदी जी खुद को OBC क्यों कहते हैं? हमने आदिवासियों की जमीनें वापस दिलाई, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का हक दिलाया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने फिर अडानी को पीएम मोदी का मित्र बताते हुए बीजेपी को घेरा।
राहुल के भाषण के 8 प्रमुख बिंदु
1. ‘आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है’
मध्यप्रदेश में कुछ समय पहले बीजेपी के एक नेता ने एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब किया। इसका वीडियो बनाकर नेता ने ही वीडियो को वायरल किया। इनकी विचारधारा इससे साफ जाहिर होती है। वे यह दिखाना चाहते हैं कि आदिवासियों की जगह कहां होनी चाहिए।
वे सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर होते हैं वैसी आदिवासियों की जगह होनी चाहिए। बीजेपी नेता जानवरों से ज्यादा आदिवासियों पर जुल्म करते हैं। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द में ही आपकी सच्चाई छिपी हुई है।
2 . ‘देश के असली मालिक हैं आदिवासी’
आदिवासी शब्द का मतलब है कि देश के पहले और असली मालिक। देश के जंगल, जमीन और जल आपके थे जिसे आपके हाथों से बीजेपी ने लिया है। इसलिए भाजपा के लोग आदिवासियों को वनवासी कहकर संबोधित करती है। वनवासी शब्द कांग्रेस कभी नहीं स्वीकार कर सकती है।
3. ‘आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने कई कानून बनाए’
हम ट्राइबल बिल लेकर आए, पेसा कानून लेकर आए, जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए उसमें हमने साफ लिखा था कि, जबतक आदिवासियों की ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है। अगर 5 साल के अंदर किसी इंडस्ट्रियल ने अपना बिजनेस शुरू नहीं किया, तो आदिवासियों को जमीन वापस कर दी जाएगी।
4. ‘मोदी जी के सबसे बड़े मित्र हैं अडानी’
मोदी जी के सबसे बड़े मित्र अडानी जी का यहां आयरन ओर माइनिंग का प्रोजेक्ट था। अरबपति हैं मोदीजी के मित्र हैं। लेकिन कांग्रेस ने उनका प्रोजेक्ट कैंसिल कर के दिखा दिया। हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने कहा कि, हमें ये प्रोजेक्ट यहां नहीं चाहिए। क्योंकि आप वनवासी नहीं आदिवासी हो। छत्तीसगढ़ की जमीन आपकी है और इसका हक आपको मिलना चाहिए।
5. ‘अगर एक जात है तो खुद को OBC क्यों कहते हो’
मोदीजी ने अपने भाषण में यह कहा कि, हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है वह है गरीब। इसका मतलब वे कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में ना आदिवासी है, ना दलित हैं ना पिछड़े हैं। लेकिन हम सब जानते हैं इस देश में आदिवासी भाषा है, आदिवासी संस्कृति है, इतिहास है।
देश में दलित हैं जिन्हें परेशान किया जा रहा है, जिन्हें अपमानित किया जाता है और आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कहते हैं कि सिर्फ एक जात है वह गरीब है। अच्छा अगर एक जात है तो खुद को OBC क्यों कहते हो। हर भाषण में खुद को OBC बताते हो।
6. ‘मोदी जी आपके शब्द खोखले हैं’
आप जानते हो जो आपकी सोच है वह आदिवासियों के अपमान की सोच है। इसलिए आपने अपने शब्द तो बदले लेकिन अपनी सोच नहीं बदली है। आपके शब्द खोखले हैं, आप पहले यहां आए थे और कहा था कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए डालेंगे। क्या किसी एक व्यक्ति को भी 15 लाख रुपए मिले हैं।
नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि नोटबंदी से काला धन मिटेगा, क्या नोटबंदी से किसी को फायदा मिला? नरेंद्र मोदी ने कहा था कि GST से हिंदुस्तान बदलेगा, एक व्यक्ति है जो कहे कि GST से उसे फायदा मिला।
7. ‘हमने जो वादा किया उससे ज्यादा किया’
पिछले चुनाव में हम आए थे, मैंने भी वादे किए थे। इसी मंच से मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का 2500 रुपए मिलेगा। कोई है जो कह सकता है कि नहीं मिल रहा है? मैंने वादा किया था 2500 रुपए का आज किसानों को 2640 रुपए मिल रहे हैं।
हम किसान के दर्द को समझते हैं इसलिए बिना कहे हमने दाम बढ़ाए, मैं आज फिर कह रहा हूं आपको कहने की जरूरत नहीं है, यह कुछ ही समय में 3000 रुपए तक पहुंच जाएगा। मोदी जी ने कहा था कि कांग्रेस कर्ज माफ नहीं करेगी लेकिन हमने कर के दिखा दिया।
जब मैंने खेत में किसानों से पूछा कि आपका कर्ज माफ हुआ, उन्होंने कहा कि राहुल जी मेरा कर्ज माफ हुआ, अब मैंने गाड़ी खरीदी है, बाइक भी नहीं गाड़ी खरीदी है। हमने कर्ज माफ किया तो किसान ने वह पैसा अपने गांव में खर्च किया। हमने 23 हजार करोड़ रुपए 26 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचा दिए।
8. ‘स्कूल जो बंद हुए वो हमने खोले’
जगदलपुर के लिए हमने क्या किया मैं आपको बताता हूं, जो स्कूल बंद हुए वो 300 स्कूल हमने खोले, यह स्कूल बीजेपी के समय बंद हुए थे। 23 हजार लोगों की जमीन हमने उनको वापस दी। रुलर इंडस्ट्रियल पार्क खोले, स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे अंग्रेजी पढ़ रहे हैं।
बीजेपी के लोग सिर्फ हिंदी को बढ़ावा देते हैं, हम कहते हैं सभी भाषा आनी चाहिए। हम अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी को भी बढ़ावा दे रहे हैं। बीजेपी की सोच है कि आदिवासी अंग्रेजी ना सीख पाए। बीजेपी वालों की बातों में नहीं आना है। वो खुद अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाते हैं।
खरसिया में भी राहुल गांधी की सभा
रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि खरसिया में होने वाली सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। वे शनिवार दोपहर 2:55 बजे जिंदल एयर स्ट्रिप पर पहुंचेंगे। यहां से 3 बजे वे चॉपर से कॉलेज ग्राउंड खरसिया जाएंगे। यहां वह आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां से 4.10 बजे वे वापस जिंदल स्ट्रिप पहुंचेंगे और वहां से 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
5 को फिर से बस्तर आएंगे योगी
4 नवंबर को भानुप्रतापपुर की सभा को संबोधित करने के बाद अगले दिन यानी 5 नवंबर को योगी आदित्यनाथ बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी मनीराम कश्यप के लिए वोट मांगेंगे। आम सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही सुकमा भी जाएंगे। यहां कोंटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोयम मुका के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे।
राजनाथ सिंह का दौरा रद्द
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 3 नवंबर को सुकमा आने वाले थे। यहां मिनी स्टेडियम में आयोजित जन सभा को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम था। लेकिन, किसी कारण से उनका दौरा रद्द हो गया। दरअसल, वर्तमान में यह सीट भी कांग्रेस के कब्जे में है। कांग्रेस के कवासी लखमा 5 बार से विधायक है। वे छठवीं बार फिर से चुनावी मैदान में हैं।
LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा(टाउन हॉल मैदान, खरसिया) #फिर_से_कांग्रेस_सरकार https://t.co/mcFavdKYQa
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 4, 2023
यह भी पढ़ें : PM मोदी पर ‘भूपेश’ ने दागे सवाल! पूछे, प्रधानमंत्री जी का ‘दुबई’ कनेक्शन…हो गई डील?…VIDEO
यह भी पढ़ें : आईडीएफ ने हमास की कई सुरंगों को नष्ट किया, कई आतंकियों को मार गिराया