CG Election : UP के पूर्व मंत्री ‘सिद्धार्थ नाथ सिंह’ BJP के प्रचार-प्रसार प्रभारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Former Uttar Pradesh Minister Siddharth Nath Singh) को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा

  • Written By:
  • Updated On - August 22, 2023 / 10:46 PM IST

रायपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Former Uttar Pradesh Minister Siddharth Nath Singh) को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के नाते छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग (In charge of Chhattisgarh media and publicity department) के प्रभारी दायित्व दिया है। वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली।

इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया विभाग के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व मंत्री सिध्दार्थनाथ सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाती (बेटी के बेटे) है। इससे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा तथा पूर्व प्रदेश प्रभारी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दायित्व निभा चुके तथा चुनाव के दौरान गुजरात, कर्नाटक के मीडिया प्रभारी रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रदेश मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सह संयोजक केदार गुप्ता, पंकज झा, हेमंत पाणीग्रही उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Elections : अब आप ‘खोलेगी’ टिकट के पत्ते! 25 को ‘संजीव झा’ करेंगे फाइनल