CG-Election Story : ‘लोकलुभावन’ वादों की जंग में कूदी ‘BJP-कांग्रेस’! ‘महतारी वंदन-कर्जमाफी’ अब आयोग की देहरी पर
By : madhukar dubey, Last Updated : November 12, 2023 | 10:37 am
महतारी वंदन बनाम कर्जमाफी पर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग! निर्वाचन आयोग पहुंचा मामला
छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव में लोकलुभावन वादों और दावों की राजनीति अपने चरण में पहुंची चुकी है। क्योंकि 17 नवंबर को बची 70 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में बीजेपी द्वारा जहां महतारी वंदन (Mahtari Vandan) के फार्म भरवाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग (Congress Election Commission) पहुंची। वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस द्वारा कर्जमाफी के फार्म भरवाने और किसानों को डराने का आरोप जड़ा दिया है। इतना ही नहीं इसकी शिकायत लेकर भाजपा के डॉ विजय शंकर मिश्रा के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को डराना तथा कर्जमाफी के लिए फार्म भराए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पर आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन किये की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई।
- भाजपा के डॉ विजय शंकर मिश्रा संयोजक निर्वाचन आयोग संपर्क समिति, द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयुक्त तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को शिकायत की छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी के द्वारा किसानो को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था द्वारा निर्वाचन अधिसूचना के दोरान किसानो को भयभीत करने के उदेश्य से बकाया कि नोटिस भेजवाया जा रही है नोटिस के उपरांत कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्जमाफी आवेदन भरवा कर जमा लिया जा रहा हैं।
इस तरह किसानों को डराना तथा कर्जमाफी का फार्म भरना आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन है किसानो को डरा कर वोट मागा जा रहा है किन्तु चुनाव में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारीयों तथा पुलिस के द्वारा आज तक अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को डराना तथा कर्जमाफी के लिए फार्म भराए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पर दंडात्मक कार्यवाही मांग किया साथ ही नोटिस तथा आवेदन फार्म की छायाप्रति जमा की गई।
इधर कांग्रेस ने भी महतारी वंदन को लेकर वार किया
निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में भाजपाइयों द्वारा महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने का काम रोका नहीं गया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई योजना संचालित ही नहीं हो रही है और भाजपा गलत तरीके से फॉर्म भरा कर प्रलोभन दे रही है। भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। वोट के लिए जनता को ठगने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने कहा-गलत बयानी के लिये प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री ‘भूपेश बघेल’ से माफी मांगें
यह भी पढ़ें : CG-चुनावी समर : अरुण साव का वार! बोले, ‘अकबर’ क्या जानें महतारी वंदन