Update : मुंबई से CG आबकारी के MD अरुणपति त्रिपाठी गिरफ्तार! 3 दिन ED की रिमांड पर
By : madhukar dubey, Last Updated : May 12, 2023 | 7:19 pm
पूछताछ के लिए इनकी खोजबीन में ईडी जुटी थी। दो आबकारी विभाग में इनके कार्यालय में ईडी ने छापा मारा था। लेकिन वह नहीं मिले। ऐसे में इनके कार्यालय की आलमारी तोड़कर ईडी दस्तावेज लेकर गई थी। बहरहाल, ईडी रिमांड के लिए इनको कोर्ट में पेश किया है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि वे विदेश जाने की फिराक में थे। ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए एमडी ने उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में राहत मांगने याचिका भी दायर किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने अरुण पति त्रिपाठी की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद 3 दिन यानी कि 15 मई तक के लिए उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लो, नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है । अब सभी को 15 मई को एक साथ फिर से पेश किया जाएगा।
ये हुआ कोर्ट के अंदर
कोर्ट में ईडी की तरफ से एपी त्रिपाठी की 14 दिन की रिमांड मांगी गई। कहा गया कि ये हमारी पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे थे, इसलिए इन्हें गिरफ्तार करके ही पूछताछ की जा सकती है। बचाव पक्ष के वकीलों ने कार्रवाई को बोगस बताया। अदालत में दलीले सुने जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया। शाम 6 बजकर 50 मिनट के आस-पास 3 दिन की रिमांड का आदेश कर दिया गया। इसके बाद त्रिपाठी कोर्ट रूम से बाहर निकले, मीडिया ने त्रिपाठी से कुछ कहने को कहा तो उन्होंने ना में सिर हिला दिया।
अरुण पति त्रिपाठी, विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी विभाग तथा राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक को उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के दूरसंचार उद्योग में ग्राहक प्रतिधारण से संबंधित विषय पर किए गये शोध पर डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें : भूपेश ने ED को ‘भस्मासुर’ बताकर लगाए ठहाके!, देखें VIDEO