CG-PSC scam : हाईकोर्ट ने ‘सरकार’ को 10 दिन में  ‘जवाब’ देने को कहा…!

By : hashtagu, Last Updated : October 5, 2023 | 10:06 pm

बिलासपुर। CG-पीएससी भर्ती (CG-PSC Recruitment) की गड़बड़ी लेकर लगाई याचिका पर हाईकोर्ट (High Court) ने राज्य सरकार को जवाब-तलब किया है। इसके आज और 10 समय दिया है। इसकी अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को की जाएगी। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई जारी है। हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा था कि वो स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती, तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है। उन्हें अंतिम रूप नहीं दिया जायेगा। वहीं, जिनकी नियुक्तियां हो चुकी हैं, उनकी नियुक्ति पर यथास्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेंगी।

यह भी पढ़ें : ‘MLA विकास’ ने किया ‘फुट ओवरब्रिज’ निर्माण कार्य का भूमि पूजन