CG-विधानसभा में अनुपूरक बजट : किसानों के लिए 380 करोड़ और महतारी वंदन योजना के लिए 120 करोड़
By : hashtagu, Last Updated : December 20, 2023 | 6:51 pm
यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। 1299 करोड़ से अधिक के इस बजट में किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें धान बोनस के लिए 210 करोड़ रुपये भी शामिल है। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई में वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था, जो 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपये था।
अनुपूरक बजट में किस योजना पर कितनी राशि खर्च का प्रावधान
- सुखद सहारा योजना 43 करोड़ 98 लाख
- नवा रायपुर विकास 3 करोड़ 96 लाख
- जल जीवन मिशन 123 करोड़
- मंत्रियों के पेट्रोल व्यय के लिए 2 करोड़
- विमानन संचालनालय 2 करोड़ 50 लाख
- चिडि़या घरों का विकास 60 लाख
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 25 करोड़
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 25 करोड़ 52 लाख
- कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय 40 करोड़ 31 लाख
- मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना 50 लाख
- महतारी वंदन योजना 120 करोड़
- मितानीन कल्याण योजना 90 करोड़
- पीएम आवास योजना 379 करोड़ 90 लाख
- शिक्षित बेरोजारों को भत्ता योजना 25 करोड़
यह भी पढ़ें : बिहड़ों में मुठभेड़ : सुरक्षा बलों की ‘गोलाबारी’ से 6 नक्सली जख्मी