CG-Untold Story : राज्य के ‘खाली खजाने’ में केंद्र का तड़का! रफ्तार ‘पकड़ेगी’ विकास की गाड़ी
By : madhukar dubey, Last Updated : December 22, 2023 | 8:02 pm
- उदाहरण के तौर पर आज केंद्र सरकार ने राज्य के खजाने में प्रदेश के हिस्से की 2485.79 करोड़ रुपए डाल दिए हैं। वैसे ये बीजेपी सरकार बनने के बाद दूसरी किश्त है। इससे विष्णुदेव सरकार के सामने जन आकांक्षाओं को पूरा करने में बड़ी सहूलियत होगी। वैसे भी सरकार बनने के लिए चंद दिनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी गारंटी के तीन बड़े वादे पूरे करने का सरकारी आदेश जारी कर ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला लिया है। यहां इस बात का जिक्र करना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि विपक्ष ने तत्काल ही सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन ठोस रणनीति के साथ विष्णुदेव साय अपने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ वादों के क्रियान्वयन के आदेश जारी किए।
पहली प्राथमिकता 18 लाख गरीबों के लिए पीएम आवास की किश्त जारी करना। इसके अलावा महतारी वंदन के लिए 12 सौ करोड़ रुपए। वहीं सबसे बड़ी बात है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य की। जिसे विष्णुदेव साय ने किसानों की मंशा को भांपकर उन्होंने शासन को आदेश दिया कि एक नवंबर से धान बेचने वाले किसान भी समर्थन मूल्य से पूरा लाभांवित होंगे। इस फैसले ने मोदी की गारंटी की विश्वसनीयता ने एक सौ एक फीसदी सत्य साबित कर दिया है।
- गौरतलब है कि इन सबके बीच एक मुद्दा और विपक्ष के हाथ लगा कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बिल हॉफ नहीं होगी। लेकिन उनके बयान को तोड़मरोड़कर मुद्दा बनाया जाने लगा। जिस पर खुद विजय शर्मा ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, हमने कहा था, बिजली हाफ नहीं होगी न कि बिजली बिल। यानी कुल मिलाकर उनका आशय था कि बिजली बिल हॉफ योजना को बंद नहीं किया जाएगा। हां, इतना जरूर है कि उसे और बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा।
कहने आशय है कि बीजेपी ने अपनी चंद दिनों की सरकार में सारी भ्रांतियों को खत्म कर विपक्ष को मुद्दाविहीन कर दिया है। लेकिन विपक्ष की भूमिका को भी नाकारा नहीं जा सकता है, क्योंकि जनचर्चाओं और उनकी मांगों को सत्ता के सामने रखना लोकतांित्रक अधिकार है। लेकिन बीजेपी ने मोदी के गारंटी पर जिस गति से काम कर रही है, उससे जाहिर है कि लोकसभा चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा इस बार और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
राज्य के खजाने में केंद्र ने डाले 2485.79 करोड़! विष्णुदेव का पीएम को आभार
- समाज कल्याण योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास योजनाओं के वित्तीय पोषण को मिलेगी मजबूती
- 11 दिसम्बर को दी गई किश्त के बाद केंद्र ने पुनः जारी की अतिरिक्त किश्त
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय करों से मिली राशि में से छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि राज्य को हस्तांतरित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह जनता से किए गए हमारे वादों को पूरा करने के हमारे प्रयासों को बल प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि आगामी त्यौहारों और नये वर्ष को देखते हुए केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपए की किश्त जारी की गई है। यह किश्त केन्द्र द्वारा 11 दिसम्बर 2023 को जारी की गई किश्त के अतिरिक्त है। केन्द्र सरकार से मिली इस राशि से राज्य सरकार को समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।
इन राज्यों के खाजने में मोदी सरकार ने दिए करोड़ों रुपए
भाजपा सरकार की पहचान
खुशहाल और समृद्ध किसान pic.twitter.com/il8UQ5jt6X— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 22, 2023
यह भी पढ़ें : Political story : भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत का ‘लोकसभा चुनाव’ के लिए मास्टर प्लान!
यह भी पढ़ें : सभी कलेक्टर ‘विष्णुदेव’ से मुखातिब! कोरोना की समीक्षा और PM आवास का टॉस्क
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव साय ने अपनी नई ‘कैबिनेट’ के मंत्रियों को खिलाई मिठाई!