रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा (Chhattisgarh Congress in-charge Kumari Selja) ने आज दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा रहा है इस बार रमन सिंह (Raman Singh) की सीट भी खतरे में है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले पांच सालों में गरीबी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। हमने 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं। सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है। हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे। महिलाओं को विश्वास केवल कांग्रेस के साथ है।
यह भी पढ़ें : CG-कांग्रेस का पलटवार! धनंजय बोले, भाजपा ‘महतारियों’ का सम्मान नहीं करती सिर्फ…