‘सऊदी अरब’ में CG के युवकों से 20 घंटे काम!, घर वापसी के लिए ‘विदेश मंत्री’ से मिले अरुण साव

By : madhukar dubey, Last Updated : March 28, 2023 | 8:33 pm

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar) से मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी के बेटों की विदेश से सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने का निवेदन करते हुए एक पत्र सौंपा है। अरुण साव ने पत्र के साथ दुर्ग जिला (छत्तीसगढ़) के बोरी थानांतर्गत ग्राम डोमा निवासी मिथिलेश साहू का आवेदन भी संलग्न किया है। जिसमें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मदद की गुहार लगाई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने विदेश मंत्री जयशंकर को सौंपे गए पत्र में बताया ग्राम डोमा निवासी गोपाल साहू व तीन अन्य लोगों को दुर्ग जिला (छत्तीसगढ़) के ग्राम कुरुद निवासी नीरज सोनी ने 1 लाख रुपए की राशि लेकर सऊदी अरब में नौकरी के लिए दम्मन सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री, न्यू इंडस्ट्रियल एरिया, पो.ऑ. बॉक्स-4794, दम्मन-31412, सऊदी अरब भेजा गया। परंतु वहां परिस्थितियां विपरीत रहीं। इन लोगों से वहां 18 से 20 घंटे काम लिया जा रहा है। भोजन व निवास की समुचित व्यवस्था नहीं है। इनका शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा।