अजय चंद्राकर ने ‘रूरल इंडस्ट्रियल’ पार्क की खोली पोल!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : March 28, 2023 | 9:02 pm
छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक विडियो जारी किया है। जिसमें वे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के हालात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने मेरे निर्वाचन क्षेत्र कुरुद (हंचलपुर गांव) में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) का उद्घाटन किया। मशरूम उत्पादन सेंटर में ताला है, गोबर पेंट की मशीन खुली नहीं है। विकास कार्य के पैसो को कैसे बर्बाद करना है, उसका सर्वोत्तम उदारहण ये है। उन्होंने ने कहा, इस पर डीएमएफ फंड का पैसा खर्च किया गया है।
25 मार्च को मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने मेरे निर्वाचन क्षेत्र कुरुद (हंचलपुर गाँव) में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क(RIPA) का उद्घाटन किया। मशरूम उत्पादन सेंटर में ताला है, गोबर पेंट की मशीन खुली नहीं है | विकास कार्य के पैसो को कैसे बर्बाद करना है उसका सर्वोत्तम उदारहण ये है! pic.twitter.com/oFP4R7Zm1R
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) March 28, 2023




