CG की पहली ‘नौसेना’ अग्निवीर बनीं ‘मुकेश्वरी’!, श्रीवास ने किया ‘स्वागत’

जब मन में जोश और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो सफलता मिलने से कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसी कहानी हमारी छत्तीसगढ़ की बेटी मुकेश्वरी (Mukeshwari) की है।

  • Written By:
  • Updated On - April 19, 2023 / 05:42 PM IST

छत्तीसगढ़। जब मन में जोश और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो सफलता मिलने से कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसी कहानी हमारी छत्तीसगढ़ की बेटी मुकेश्वरी (Mukeshwari) की है। परिवार की आर्थिक कमजोरी होने के बावजूद उसके मन में देश के प्रति अगाध श्रद्धा थी। यही कारण था, उसने सीमा पर देश की रक्षा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया। लेकिन दुश्वारियां भी थी, उसके सामने। परिवार की गरीब के बावजूद मन में हौंसलों की लौ को जलाए रखीं। आखिकार वह दिन भी आया, जब भाटापारा के अमलीदिही गांव की निवासी मुकेश्वरी नौसेना में अग्निवीर (Agniveer in Navy) बनने वाली पहली युवती बनीं।

ऐसे में इनके हौंसलों को बढ़ाने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास भी स्टेशन पर स्वागत करने पहुंचे। जहां उन्होंने मुकेश्वरी का माल्यापर्ण कर सम्मान किया। अपने साथियों के साथ मुकेश्वरी का जोरदार स्वागत भी किया। इसके साथ ही श्रीवास ने अपने ट्विटर पर लिखा, नौ सेना अग्निवीर में चयनित किसान पुत्री बेटी मुकेश्वरी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर रेलवे स्टेशन में ज़ोरदार स्वागत किया गया— गौरवशाली पल 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिंद। उन्होंने कहा, ये पल हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली है। क्योंकि एक किसान की बेटी ने सफलता पाई है। वह भी विषम हालातों में, मुकेश्वरी आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा की स्रोत है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास भी स्टेशन पर स्वागत करने पहुंचे