रायपुर। भारत बंद का समर्थन देने से चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने इंकार कर दिया है। प्रदेश के बड़े व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) ने इसे अपना समर्थन नहीं दिया है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करने से इंकार (Support of Bharat Bandh refusal) कर दिया है। ऐसे में मार्केट खुला ही रहेगा। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी इस बंद का समर्थन कर रही है। हर जिला अध्यक्ष को मार्केट बंद करवाने की जिम्मेदारी संगठन ने दी है।
बंद का समर्थन कर रहे संगठनों से आए इन पदाधिकारियों ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के विरोध में ”भारत बंद” के लिए समर्थन मांगने पहुंचे हैं। चेम्बर प्रदेश अयक्ष अमर पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस भारत बंद को लेकर जानकारी हमें नहीं मिली है। बिना पूर्व सूचना के अचानक बंद को समर्थन देने से चेम्बर ने इंकार कर दिया।
बड़े नुकसान की वहज से समर्थन नहीं
चेम्बर की ओर से कहा गया- प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं जो फल-सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चेम्बर की परंपरा के अनुसार अल्प समय में बिना पूर्व सूचना अथवा व्यापारिक संघों की बैठक लिये ”भारत बंद” का समर्थन करने में असमर्थ हैं।
यह भी पढ़ें : BJP की सदस्यता अभियान पर ‘सियासी महारथियों’ का मास्टर प्लान ! जानिए अरूण सिंह-विष्णुदेव क्या दिए टिप्स…VIDEO
यह भी पढ़ें : सहकारी समितियों के अंतर्गत निर्मित गोदामों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए-अमिताभ जैन