रायपुर। इधर बीच बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवाएं यहां छत्तीसगढ़ में बारिश (Rain in Chhattisgarh) करा रही है। आज राहत कार्यलय (relief office) के उपायुक्त उमेश पटेल ने चेतावनी जारी की। कहा मौसम के बदले रूख से कृपया सभी लोग सावधानी बरतें। अगले 18 घंटों में तेज हवा, गरज, छींटे, बिजली के साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरने की प्रबल संभावना है। मौसम में नमी बनी हुई है। वैसे आज धूप निकली है। लेकिन बदालों की लुकाछिपी का खेल जारी है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)