BJP से ‘नाराज’ हुईं चांदनी! थाम लिया ‘जोगी कांग्रेस’ का दामन

नेताओं में दल बदलने का दौर जारी है। इन सबके बीच मस्तूरी क्षेत्र से भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज

  • Written By:
  • Updated On - October 20, 2023 / 01:47 PM IST

  • बीजेपी के पूर्व सांसद कमला पाटले की बेटी हैं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नेताओं में दल बदलने का दौर जारी है। इन सबके बीच मस्तूरी क्षेत्र से भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज (BJP Chandni Bhardwaj) है। पूर्व सांसद कमला पाटले की बेटी चांदनी भारद्वाज ने बीजेपी से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी से टिकट नही मिलने से नाराज चांदनी ने पार्टी से बगावत कर जेसीसीजे (Jccj) में शामिल हो गयी। माना जा रहा है कि यदि जेसीसीजे इस सीट से चांदनी को अपनी पार्टी से कैंडिडेट बनाता है, तो बीजेपी विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। बीजेपी की लिस्ट आने से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने मस्तूरी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी को बदलने की मांग कर चुक है। विधायक बदलने की बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के घर का घेराव कर नारेबाजी कर दी थी। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य व पूर्व सांसद कमला पाटले की बेटी चांदनी भारद्वाज इस सीट पर BJP से टिकट की दावेदारी कर रही थी। चांदनी भारद्वाज का धुर्वाकारी गांव में ससुराल है। समाज में उनका अच्छा खासा हस्तक्षेप है।

यह भी पढ़ें : अरुण साव का ‘तूफानी’ जनसंपर्क! कांग्रेस की ‘वादाखिलाफी’ पर बरसे